लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने रायबरेली जनपद के सलोन क्षेत्र के विधायक दल बहादुर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। केशव प्रसाद मौर्य अपनी शोक संवेदना में कहा कि श्री दल बहादुर कोरी दलितों, पिछड़ो गरीबों व किसानों के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहे।
श्री मौर्य ने शोक संतप्त परिजनों, प्रशंसको व शुभचिन्तको के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री धर्मवीर शर्मा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने अपनी शोक संवेदना में कहा है कि ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों सहित समर्थकों को संबल दे।
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने वरिष्ठ पत्रकार श्री शेष नारायण सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि पत्रकारिता के माध्यम से समाज सेवा के उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।