मुंबई। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। इसके साथ उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
कंगना ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘पिछले कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी और मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी। हिमाचल जाने की उम्मीद में कल मैंने अपना टेस्ट कराया था और आज इसका रिजल्ट आया है। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है। अब मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी।‘
कंगना आगे लिखती हैं कि ‘अगर आप डर गए तो यह आपको और डराएगा। आइए इस कोविड 19 को खत्म करें। यह कुछ भी नहीं है एक मामूली सा फ्लू है। जिसे बहुत अधिक दबाया गया था और अब ये कुछ लोगों पर है। हर हर महादेव।‘