लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने वरिष्ठ पत्रकार व सहायक संपादक दैनिक समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया श्री सुभाष मिश्र के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री मिश्र हमारे अपने गृह जनपद उन्नाव से थे। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से पहले इंडिया टुडे और नार्दन इंडिया पत्रिका में भी अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है उनकी पत्रकारिता जगत में बहुत ही ख्याति थी। उनके निधन से मीडिया जगत में शून्यता आई है जिसकी भरपाई हो पाना कठिन है।
श्री दीक्षित ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।