Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती आजम खान की हालत स्थिर, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए

लखनऊ। आजम खान की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीतापुर जेल में पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से बंद आजम खान तबीयत अचानक खराब हो गई। उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया। जिला अस्पताल के डॉ. डी. लाल के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों के पैनल ने उनका चेकअप किया। उसके बाद उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है। उनका ऑक्सीजन स्तर कुछ कम होने की वजह से ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। हॉस्पिटल की आठवीं मंजिल पर बने कोरोना वार्ड में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उपचार चल रहा है। जबकि आजम के बेटे अब्दुल्लाह की सेहत ठीक है।

मेदान्ता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि सिटी स्कैन,एक्सरे व खून की कई जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्व मंत्री के फेफड़ों में संक्रमण मिला है। जिसका डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH