NationalRegionalTop News

लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना: बिहार में पूर्व सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पप्पू यादव पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप है। मंगलवार की सुबह पप्पू यादव के पटना स्थित आवास पर टाउन डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम पहुंची जिसके बाद उनको हिरासत में ले लिया।

पप्पू यादव के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी दी गई है। ट्वीट में लिखा गया है कि मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाने लाया गया है। एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं। PM साहब, CM साहब, दे दो फांसी, या भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH