Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी पहुंचे नोएडा, इंदिरा गांधी कला केंद्र में लगे वेक्सीनेशन सेंटर का लिया जायज़ा

लखनऊ। कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सीएम योगी कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। वह लागतार अधिकारियों को तो निर्देश दे ही रहे हैं, खुद भी जिलों के दौरे पर हैं। इसी क्रम में सीएम योगी ने रविवार को नोएडा का दौरा किया।

सीएम सुबह 10:30 बजे अपने विशेष विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वह हेलिकॉप्टर के जरिए नोएडा के बॉटनिकल गार्डन पहुंचे। यहां पहुंचते ही सीएम सबसे पहले सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में लगे वेक्सीनेशन सेंटर का हाल देखा। अब यहां से निकलने के बाद सीएम सेक्टर-16 ए फिल्म सिटी स्थित एनआरसीसी में अधिकारियों और जनप्रतिनधियों के साथ बैठक करेंगे। मीटिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक या दो गांव में जाकर कोरोना को लेकर वहां की स्थिति देखेंगे।

बता दें कि ये सीएम योगी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट नीति का ही कमाल है कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। प्रदेश में 2.50 लाख से अधिक टेस्टिंग की जा रही है। एग्रेसिव टेस्टिंग में नए केस लगातार कम आ रहे है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। 17 अप्रैल को प्रदेश में लगभग 1.70 लाख एक्टिव केस थे, जो 13 दिनों के भीतर बढ़कर 30 अप्रैल को सर्वाधिक 03 लाख 10 हजार तक पहुंच गए थे। सतत प्रयासों का परिणाम है कि आज 15 दिनों के बाद एक बार फिर एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,77,643 रह गई है। प्रदेश की रिकवरी दर अब लगभग 88 प्रतिशत हो गई है। विगत 24 घंटों में प्रदेश में 02 लाख 56 हजार 755 टेस्ट किए गए। इसी अवधि में 12,547 नए कोविड केस की पुष्टि हुई, जबकि इसी अवधि में 28,404 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 4 करोड़ 44 लाख 27 हजार 447 टेस्ट किये गये है। सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 16.82 करोड़ की जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH