Sports

वहाब रियाज ने की आईपीएल की तारीफ, कहा- ये दुनिया की नंबर एक क्रिकेट लीग

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने आईपीएल को दुनिया की नंबर एक क्रिकेट लीग करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी तुलना दुनिया की किसी लीग से नहीं की जा सकती। वहाब रियाज के मुताबिक आईपाएल में दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर खेलते हैं और इसी वजह से वो इतनी बेहतरीन लीग है।

उन्होंने कहा, आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीगों में से एक है। यह टूर्नामेंट भारत समेत दुनियाभर के बड़े खिलाड़ियों को इसमें खेलने के लिए आकर्षित करता है। इस लीग की शुरुआत 2008 से हुई है और अब तक इसके 14 सीजन खेले जा चुके हैं। इस लीग का मेजबान होने के नाते भारत को इसका फायदा भी काफी हुआ है और टीम को कई नए सितारे मिले हैं।

क्रिकेट पाकिस्तान’ से बात करते हुए वहाब रियाज कहते हैं कि आइपीएल एक ऐसी लीग है, जहां दुनिया के सभी टॉप इंटरनेशनल खिलाड़ी आते हैं और खेलते हैं। आप आइपीएल से पाकिस्तान सुपर लीग की तुलना नहीं कर सकते हैं। मुझे ऐसा लगता है, आइपीएल का स्तर बिल्कुल ही अलग है। उनकी प्रतिबद्धता, जैसे कि वे लोग चीजों को चलाते हैं, चीजों का तालमेल बिठाते हैं, खिलाड़ियों को ड्राफ्ट करते हैं, यह सबकुछ एकदम से ही अलग होता है।’

उन्होंने कहा कि जब गेंदबाजी की बात आती है तो पीएसएल का स्तर आईपीएल या अन्य टी-20 लीगों के मुकाबले काफी बढ़ जाता है। पीएसएल ने इस मामले में सबको साबित कर दिया है।’ वहाब कहते हैं कि, ‘जिस तरह के गेंदबाज पीएसएल में मिलते हैं, उस तरह के तेज गेंदबाज अन्य टी-20 लीगों में मिलना मुश्किल हैं

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH