City NewsRegionalSports

सागर धनखड़ हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर रखा 1 लाख का इनाम, कर सकते हैं सरेंडर

नई दिल्ली। पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में फरार चल रहे रेसलर सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रु का इनाम घोषित किया है। इस बीच सूत्रों से खबर मिल रही है कि सुशील कुमार दिल्ली-एनसीआर की किसी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। सूत्रों के अनुसार रविवार को माडल टाउन थाने के पुलिसकर्मी के पास सुशील ने व्हाट्स एप काल कर आत्मसमर्पण करने की बात कही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसे इनपुट मिले हैं कि वह मंगलवार को कहीं आत्मसमर्पण कर सकता है। हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली एनसीआर के कोर्ट में लगातार निगाह रखे हुए है।

जांच से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुशील एवं उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। यही नहीं दबाव बनाने के लिए ससुर, पत्नी एवं अन्य परिजनों से लगातार पूछताछ भी की जा रही है।

बता दें कि छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प के दौरान 23 साल के सागर राणा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और उस घटना के बाद से सुशील फरार है। झड़प के दौरान कुछ पहलवान घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें से एक की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना वाले दिन घायल सागर के दो और साथी पहलवान रविंद्र और भगत सिंह के बयान दर्ज किए हैं। इन दोनों ने भी अगवा कर हमला करने के मामले में सुशील का नाम लिया है। ऐसे में सुशील की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH