नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। भारत में कोरोना के मामलों में कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। लेकिन मौत इस खतरनाक वायरस की वजह से मौतों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है।
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गईं। ताजा आंकड़ो के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.67 लाख नए केस सामने आए। वहीं इससे मरने वाले लोगों की संख्या 4525 रही।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 267174 नए केस आए हैं, जो कि कल के मुकाबले करीब पांच हजार केस अधिक हैं। कल एक दिन पहले 2.63 लाख कोरोना केस आए थे और मौतों की संख्या भी कम होकर 4340 दर्ज की गई थी।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 25495144 पहुंच गई है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 21979703 है। आज यानी मंगलवार को करीब 3.89 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। सोमवार को देश में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण से 4.2 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए थे।