मुंबई। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद बुधवार को अखिरकार रिलीज हो गया। इस सीरीज में साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी भी अहम भूमिका अदा करती नजर आएंगी। ट्रेलर रिलीज होते ही उसे यू ट्यूब पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। ट्रेलर को अब तक 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले चुके हैं।
वेब सीरीज 4 जून 2021 को रिलीज होगी। द फैमिली मैन के नए सीजन का निर्माण, निर्माता राज और डीके की जोड़ी ने किया है। ट्रेलर में श्रीकांत तिवारी एक बार फिर अपनी दमदार परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं। शो में ये किरदार मनोज बाजपेयी ने निभाया है। इस सीजन में श्रीकांत तिवारी को नए ताकतवर और ज्यादा क्रूर दुश्मन, राजी का सामना करना पड़ेगा।
ये किरदार सामंथा अक्किनेनी ने निभाया है। 9 पार्ट के नए सीजन में श्रीकांत को मध्यम वर्गीय फैमिली मैन और वर्ल्ड क्लास जासूस के अपने डबल किरदार के बीच उसी तरह जूझते देख सकेंगे, जैसा कि वह अब तक सीरीज में दिखते आए हैं। शो में जबरदस्त ट्विस्ट लाने वाली घटनाओं के बीच दर्शक ऐसा क्लाइमेक्स देखने को मिलेगा। सामंथा का रोल भी काफी दमदार नजर आ रहा है। वो एक्शन करती भी दिखेंगी।