RegionalTop NewsUttar Pradesh

दिल्ली में घटा कोरोना संक्रमण, पॉजिटिविटी रेट हुआ 4.76%

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर कम होता दिख रहा है। लगातार कम मामले आने से राज्य में पॉजटिविटी रेट में भी गिरावट देखने को मिली है। ताजा आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे पहुंच गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 4.76% रहा। 4 अप्रैल के बाद पहली बार इतना कम पॉजिटिविटी रेट रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3009 नए कोरोना मामले सामने आए और 252 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली में कोरोना केस का कुल आंकड़ा 14,12,959 हो गया है। WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर का सूचक है।

इस बीच दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे जाने से लॉकडाउन खुलने की अटकलें तेज़ हो गईं हैं। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 3009 नए मामले आए और 252 लोगों की मौत हुई।

1 अप्रैल के बाद ये सबसे कम नए मामले हैं. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या भी 36,000 से नीचे हो गई है। 11 अप्रैल के बाद एक्टिव केस का ये सबसे कम आंकड़ा है। दिल्ली में संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे आई और रिकवरी 96 फीसदी के करीब पहुंच गई है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique