अयोध्या। यूपी का अयोध्या जिला पांच लोगों की हत्या से थर्रा उठा। यहां जमीन के लालच में भांजे ने अपने मामा-मामी सहित उनके तीनों बच्चों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदान को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि पांच लोगों की हत्या का आरोपी भांजा और मामा एक ही घर में रहते थे। शुरुआती जांच में मामला संपत्ति के विवाद का सामने आया है।
मारे गए बच्चों की उम्र 10 साल से नीचे हैं जिनमें दो लड़के व एक लड़की है। आरोपी का नाम पवन बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक़, निसारु गांव में आरोपी अपने मामा के साथ एक ही घर में रहता था। नवासे की जमीन को लेकर मामा-भांजे के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीम अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।