NationalTop Newsमुख्य समाचार

केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में 31 मई सुबह 5 बजे तक सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा। इससे पहले भी सरकार ने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को कई बार बढ़ाया था।

बता दें कि 18 अप्रैल से दिल्ली में शुरू हुआ लॉकडाउन 24 मई को खत्म होने वाला था, लेकिन उससे पहले सीएम ने इसे एक हफ्ते और बढ़ाने की घोषणा कर दी है। अब दिल्ली में 31 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक महीने में दिल्ली के अनुशासन की वजह से कोरोना की लहर कमजोर होती नजर आ रही है। अप्रैल में 36% संक्रमण दर पहुंच गयी थी, आज कम लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को पिछले 24 घंटे में 1600 केस सामने आए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH