Uttar Pradesh

जलशक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह का हरदोई, मुरादाबाद और पीलीभीत दौरा आज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह आज से हरदोई, मुरादाबाद तथा पीलीभीत जनपदों में कराये जा रहे बाढ़ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने आज जनपद हरदोई पहुंचकर दोपहर 12 बजे राजघाट कटरी बिछुईया जनपद हरदोई में गंगा नदी पर कराये जा रहे बाढ़ से बचाव हेतु डेजिंग एवं चैनलाइजेशन तथा ई0सी0 तथा जिओ बैग स्पर के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मानीमऊ में बाढ़ कार्यों का निरीक्षण किया।

इसके पश्चात शाम को 07 बजे मुरादाबाद जनपद पहुंचेंगे। 26 मई, 2021 को जलशक्ति मंत्री पूर्वान्ह 10 बजे मुरादाबाद में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण करेंगे तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय मुरादाबाद, एम0सी0एच0 विंग महिला चिकित्सालय एल-2 कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे। इसके उपरान्त 12 बजे सर्किट हाउस मुरादाबाद में जन प्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा कोविड-19 की टीम के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात अपरान्ह डिलरा, रायपुर में निगरानी समिति एवं आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से वार्ता करके उनको उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

इसके उपरान्त 27 मई, 2021 को जनपद पीलीभीत में नगरिया काॅलोनी के समीप देवहा नदी पर कराये जा रहे बाढ़ कार्यों का निरीक्षण, इसके पश्चात 12ः30 बजे सनेढ़ी तटबन्ध पीलीभीत स्थित शारदा नदी पर स्थित तटबंध पर संचालित बाढ़ परियोजना के कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। अपरान्ह 04ः15 बजे ढुकिया खुर्द लखीमपुर खीरी में शारदा नदी पर चल रहे बाढ़ कार्यों एवं डेªजिंग के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और देर शाम तक लखनऊ लौटेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH