नई दिल्ली। हाल ही में आईपीएल के शुरू होने की खबरें सामने आई हैं। सूत्रों का मानना है कि बीसीसीआई 29 मई को होने वाली स्पेशल जनरल मीटिंग में आईपीएल वापस से शुरू करने का ऐलान कर देगा। बताया जा रहा है कि खेल इस साल सितम्बर अक्टूबर के दौरान यूएई में खेला जाएगा।
14वें आईपीएल जो कोरोना वायरस के चलते रद्द करना पड़ा था, वही इसी साल सितम्बर कि 16 से 20 के बीच में खेले जाने की संभावना है। टूर्नामेंट ख़त्म होने के कुछ दिन बाद ही अक्टूबर 18 से T20 वर्ल्ड कप शुरू होगा जो कि यूएई में ही खेला जाएगा, बीसीसीआई के एक सदस्य कि मानें तो एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड जो कि आईपीएल होस्ट कर रहा है, उसने आश्वासन दिया है कि वर्ल्ड कप कि वजह से आईपीएल के टूर्नामेंट में कोई अड़चन नहीं आएगी।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमों के मुताबिक़ टूर्नामेंट के 10 दिन पहले ही स्टेडियम बुक हो जाना चाहिए और आईपीएल के टूर्नामेंट कि वजह से इसमें दिक्कतें आ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक़ आखिरी के दिनों में दुबई, शारजह, और अबू धाबी में खेले जाने वाले मैचेस को सिर्फ एक मैदान में खिलाया जाएगा और बाकी के दो मैदान एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के हवाले कर देगा।