नई दिल्ली। सोशल मीडिया और सरकार के बीच चल रहा विवाद अब कोर्ट तक पहुंच चुका है। सरकार और सोशल मीडिया एप्स के बीच आईटी रूल्स को लेकर विवाद चल रहा था जो अब कोर्ट में सुलझाया जाएगा। इसी बीच आजकल सोशल मीडिया पर ऐप्प्स के बैन होने की अफवाह उठ रही है।
भारत सरकार ने 26 मई से नए आईटी रूल्स लागू कर दिए हैं जिसके चलते विवाद खड़ा हुआ है। नए नियमों के अनुसार, व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भेजे और शेयर किए जाने वाले मैसेजेस के ओरिजनल सोर्स को ट्रैक करना जरूरी है। ऐसे हालात में जब कोई फेक न्यूज़ चलायी जाये तो सरकार के पास उसका ओरिजिन सोर्स हो जिससे ट्रैक करने में आसानी हो सके।
नए नियमों के अनुसार, सोशल मीडिया कंपनियों को किसी पोस्ट के लिए शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करना अनिवार्य होगा। इसके लिए कंपनियों को तीन अधिकारियों को नियुक्त करना होगा, जोकि भारतीय हो। पूरे सिस्टम की निगरानी के लिए स्टाफ रखना भी अनिवार्य होगा। व्हाट्सऐप ने दिल्ली हाई कोर्ट में इसे रोकने की मांग की है। व्हाट्सऐप के लिए यह नुक्सान हो सकता है क्यूंकि ऐसा करने से व्हाट्सऐप लोगों की पर्सनल लाइफ में दखल देगा जिससे लोगों का व्हाट्सप्प से भरोसा उठ सकता है।