Top NewsUttar Pradesh

अलीगढ शराब कांड: जिला आबकारी अधिकारी, 2 आबकारी निरीक्षक और 02 प्रधान आबकारी सिपाही निलंबित

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ में शराब पीने से हुई मौतों को लेकर आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी श्री धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक-क्षेत्र 03, श्री राजेश कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-04 श्री चन्द्र प्रकाश यादव, प्रधान आबकारी सिपाही श्री अशोक कुमार व श्री रामराज राना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही संस्तुत की गयी है।

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर0 भूसरेड्डी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ में शराब पीने से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शराब बेचने वाले एक सेल्समैन को पुलिस ने इस प्रकरण में हिरासत में लिया है तथा संबंधित अन्य के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH