नई दिल्ली। किदांबी श्रीकांत 2021 में बहुत लंबे समय तक शानदार बैडमिंटन खेल रहे थे। अफ़सोस की बात है कि खिलाड़ियों को सिर्फ मैच जीतने के आधार पर मापा जाता है और उनके मैच कितने आकर्षक होते हैं, इसके आधार पर उनका मूल्यांकन नहीं किया जाता है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने शुक्रवार को क्वालीफिकेशन रेस को बंद घोषित करते हुए श्रीकांत की टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को खत्म कर दिया।
मौजूदा स्वास्थ्य संकट के कारण, विश्व निकाय ने तीन महत्वपूर्ण आयोजनों के स्थगित करने के बाद क्वालीफिकेशन अवधि को लगभग दो महीने बढ़ाकर 15 जून कर दिया था। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण हालांकि इंडिया ओपन, मलेशिया ओपन और सिंगापुर ओपन का आयोजन नहीं हो सका जिससे श्रीकांत और साइना को क्वालीफिकेशन हासिल करने का मौका नहीं मिला।
बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थॉमस लुंड ने कहा कि ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया प्रभावी रूप से बंद हो गई है क्योंकि खिलाड़ियों के लिए अंक अर्जित करने के लिए कोई अतिरिक्त अवसर नहीं हैं। भारत के लिए महिला एकल में पीवी सिंधू, पुरुष एकल में बी साई प्रणीत और चिराग शेट्टी तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी ने क्वालीफिकेशन हासिल किया है।