Top NewsUttar Pradesh

योगी सरकार का फैसला, यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा रद्द

लखनऊ। योगी सरकार ने कोरोना महामारी को देखते यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा निरस्त करने का फैसला लिया है। यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने इस बात की जानकारी दी। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए लगभग 29 लाख छात्र रजिस्‍टर्ड हैं जिन्‍हें अब 9वीं के फाइनल एग्‍जाम मार्क्‍स को आधार बनाकर प्रमोट किया जाएगा। कोरोना के कारण 10 वीं के छात्र लंबे समय से परीक्षा रद्द करने की मांग उठा रहे थे जिसे ध्‍यान में रखते हुए यूपी सरकार ने ये फैसला लिया है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण से फैली हुई महामारी के कारण उत्पन्न हुई असाधारण परिस्थितियां में, व्यापक छात्र हित तथा जनहित में, प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2021 में निर्धारित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

इस निर्णय से 29,94,312 बच्चे आच्छादित होंगे। कक्षा 10 के बच्चों का कक्षा 11 में प्रोन्नति के विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद को बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH