RegionalTop NewsUttar Pradesh

कोरोना से जंग जीत रहा यूपी, पिछले 24 घंटों में 18 जिलों में एक भी मौत नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के खात्मे के लिए पिछले कई दिनों से ग्राउंड जीरो पर हैं। वह 40 से अधिक जिलों का स्थलीय दौरा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री द्वारा गांव-गांव जाकर कोविड-19 के अभियान को देखने के साथ साथ जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की जा रही है। ये सीएम योगी की मुस्तैदी का ही असर है कि प्रदेश में में कोरोना के मामले दिन ब दिन कम होते जा रहे हैं।

पिछले 24 घंटों की बात करें तो डेढ़ दर्जन जिले ऐसे हैं जिनमें जिनमें कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। प्रयागराज, गोरखपुर और कुशीनगर को छोड़ दें तो इस दौरान बाकी जिलों में मरने वालों की संख्या 10 से कम रही। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के संक्रमण के नए मामले घटकर 1908 पर आ गए। दो माह में पहली बार यह संख्या 2000 के नीचे आई है।

इसी तरह सक्रिय केसेज की संख्या सिमटकर 41214 पर आ गई। 29 मई को यह संख्या 46201 थी। 30 अप्रैल को यह 310783 के रिकॉर्ड स्तर पर थी। इसकी तुलना में यह 87 फीसद घटी है। रिकवरी रेट लगातार सुधरते हुए 96.40 फीसद पर पहुंच गई। कल यह 96.10 फीसद थी। यह कई राज्यों और देश के रिकवरी दर से बेहतर है। पॉजिटिविटी रेट भी लगातार सुधरते हुए .8 फीसद पर आ गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH