इस्लामाबाद। पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आज़म की शादी अगले साल होने को तय है। बाबर अगले साल अपने चाचा की बेटी के साथ शादी करेंगे। दोनों परिवारों ने मिलकर एक दूसरे की सहमति से यह शादी तय की है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर कुछ समय पहले यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं। एक महिला ने बाबर आजम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बाबर ने उनका यौन शोषण किया है और साथ ही उन्हें धमकियां भी दीं। महिला ने कहा था बाबर ने उनसे शादी के झूठे वादे किए थे।
महिला ने मीडिया के सामने यह खुलासा किया था कि बाबर आजम ने शादी का झांसा देकर 10 साल तक उनका यौन शोषण किया। उसने आगे बताया, “मैं प्रेग्नेंट हुई तो बाबर ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के मुताबिक बाबर और वह एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे।”




