City NewsRegionalTop NewsUttar Pradeshलखनऊ

सीएम योगी का निर्देश, अस्पतालों में सीमित संख्या के साथ जनरल ओपीडी सेवा शुरू की जाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि यूपी सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट’ की नीति से प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामलों में आशानुकूल तेजी से कमी आई है।कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर में लगातार कमी तथा रिकवरी दर में निरन्तर वृद्धि हो रही है।

सीएम ने कहा कि किसी भी स्थल पर अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ न हो। घर से बाहर निकलने पर मास्क एवं दो-गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। राज्य में कोरोना संक्रमण में तेजी से कमी के बावजूद संक्रमण को नियंत्रित रखने के लिए पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके दृष्टिगत सभी जनपदों में कोविड-19 से बचाव के लिए गाइडलाइंस का प्रभावी ढंग से पालन कराया जाए:पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा पी.आर.वी. वाहनों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में लगातार जागरूक किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण में कमी के दृष्टिगत प्रदेश के 64 जनपदों में सुबह 07:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है। छूट की अवधि में इन जनपदों में बाजारों, सब्जी-फल मंडी आदि सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्र न होने दी जाए। ब्लैक फंगस से संक्रमित रोगियों के उपचार की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों को दवा की सुचारु उपलब्धता के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। सभी जनपदों में ब्लैक फंगस की दवाओं की उपलब्धता रहनी चाहिए। रोगियों को पूर्व निर्धारित समय पर ओ.पी.डी. में बुलाया जाए। अस्पतालों में मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं निरन्तर जारी रखी जाएं।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों तथा स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में सीमित संख्या के साथ जनरल ओ.पी.डी. सेवा प्रारम्भ की जाए। ओ.पी.डी. में अधिक लोग एकत्र न हों, इसके लिए मरीजों की संख्या सीमित रखी जाए। बेड की संख्या में वृद्धि के साथ पीडियाट्रिक ICU (पीकू) तथा नियोनेटल ICU (नीकू) की स्थापना की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से की जाए। इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण के अनुभव का उपयोग करते हुए इन कार्यों को आगे बढ़ाया जाए। कोरोना वैक्सीन इस महामारी के विरुद्ध एक सुरक्षा कवच है। कोरोना वैक्सीनेशन की कार्यवाही सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की जाए। वैक्सीनेशन सेंटर पर किसी भी दशा में भीड़-भाड़ नहीं हो तथा कोविड प्रोटोकॉल का आवश्यक रूप से पूर्णतया पालन होना चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग की कार्यवाही पूरी सक्रियता से जारी रखी जाए। व्यापक रूप से स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के कार्य हेतु फायर ब्रिगेड तथा गन्ना विभाग के वाहनों एवं मशीनों का उपयोग किया जाए। MSP पर गेहूं खरीद लक्ष्य की पूर्ति तक सीमित नहीं है। गेहूं विक्रय के लिए आने वाले सभी किसानों से उनकी उपज की खरीद की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी गेहूं क्रय केन्द्र कार्यशील रहें। किसानों को अपनी उपज के विक्रय में कोई असुविधा न हो।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH