लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से यूपी सरकार ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
वहीं, यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, “10वीं बोर्ड के लिए, कक्षा 9वीं और प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंकों पर विचार किया जाएगा और एक औसत की गणना की जाएगी। हालांकि, 12 वीं के लिए समिति तय करेगी कि परिणामों का मूल्यांकन कैसे किया जाएगा।” उम्मीद है कि यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन संबंधित स्कूलों द्वारा आयोजित 11वीं और प्री बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों के आधार पर किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा ने 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था। वहीं सीबीएसई 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं पहले ही रद्द हो चुकी हैं।