EntertainmentSports

टीम इंडिया हो रही है इंग्लैंड के लिए रवाना, विराट के साथ दिखीं वामिका और अनुष्का

नई दिल्ली। इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी है। पिछली रात प्लेयर्स अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर जाते हुए नज़र आये थे। इस मौके पर विराट कोहली अपनी बेटी वामिका और पत्नी अनुष्का के साथ नजर आए।

एयरपोर्ट पर उतरते वक़्त अनुष्का की तस्वीरें सामने आईं जिसमे वह बेटी वामिका को गोद में लिए बस से उतार रही थी। एयरपोर्ट पर दोनों साथ में मास्क पहने हुए दिखे थे। विराट और अनुष्का की बेटी अभी चार महीने की है। इसी साल जनवरी में अनुष्का शर्मा ने उसे जन्म दिया था। साथ में अ श्विन अपनी पत्नी और बच्चो के साथ भी एयरपोर्ट पर दिखे।

आपको बता दें कि भारत को इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। कोरोना महामारी के चलते टीम इंडिया के प्लेयर्स और परिवार को सुरक्षित रखने का पूरा इंतज़ाम किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH