Top NewsUttar Pradesh

डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में खुली ओपीडी

लखनऊ। लखनऊ के डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में ओ0पी0डी0 सेवाएं पुनः संचालित होने लगी हैं। आज एक दिन में 562 मरीजों को उपचार दिया गया। ये जानकारी देते हुए निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल , डाॅ0 सुभाष सुन्द्रियाल ने बताया कि अस्पताल में आज 40 कार्डियेक, 261 चेस्ट एवं मेडिसिन, 16 डेन्टल, 23 ई0एन0टी0, 24 आई, 10 गायने, 67 आर्थो, 17 पीडियाट्रिक, 33 साइकियाट्री, 25 स्किन तथा 45 सर्जरी के मरीजों ने ओ0पी0डी0 से उपचार प्राप्त किया।

डाॅ0 सुन्द्रियाल ने बताया शासन से जारी आदेश के क्रम में आज से प्रदेशभर में अस्पतालों में ओ0पी0डी0 सेवाएं संचालित की जानी है। जिसके अनुसार अस्पताल में तत्परता से कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी कोविड मानकों को ध्यान में रखकर ओ0पी0डी0 सेवाओं को सफलतापूर्वक प्रारम्भ किया गया। उन्होंने बताया ब्लैक फंगस संक्रमण को देखते हुए अस्पताल में ई0एन0टी0 और आॅप्थैलमों विभाग की ओ0पी0डी0 पहले से ही संचालित हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH