नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार दिन ब दिन सुस्त पड़ती जा रही है। बीते दिन कुल 1,00,636 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2,427 लोगों की मौत हो गई। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 13,90,916 डोज लगाई गईं, जिसके बाद भारत में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 23,27,86,482 पहुंच गया है। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 36,63,34,111 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,87,589 नमूनों की जांच रविवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दर 6.34 प्रतिशत है। पिछले 14 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 6.21 प्रतिशत हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 14,01,609 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.85 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 76,190 की गिरावट आई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 25वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही।