नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को कराने का बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है। आईपीएल 14 के बचे हुए मैच यूएई में होंगे। साथ ही ये भी कहा गया है कि मैचों का आयोजन सितंबर से लेकर अक्टूबर के बीच कराया जाएगा। लेकिन आईपीएल 14वें सीजन के बाकी बचे मैच फिर शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस यूएई में होने वाले मैचों में नहीं खेलेंगे।
ये जानकारी सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने दी है। बता दें कि पैट कमिंस को 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, पैट कमिंस यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 में उपलब्ध नहीं रहेंगे। कमिंस ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेने का कोई कारण नहीं दिया है।
अखबार ने रिपोर्ट में कहा, ‘कमिंस कई लाख डॉलर के आईपीएल अनुबंध के बावजूद पहले ही कह चुके हैं कि वह इस सत्र में टी20 टूर्नामेंट के लिए नहीं लौटेंगे।’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को यूएई में सितंबर में आईपीएल की बहाली को मंजूरी दी जिसके 31 मैच बचे हैं। आयोजकों को इस महीने के शुरू में लीग को निलंबित करने के लिए बाध्य होना पड़ा, क्योंकि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के अंदर ही कोविड-19 संक्रमण के कई मामले सामने आए।