Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने की टीम-09 के साथ बैठक, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन, लखनऊ में टीम-09 के साथ बैठक की। बैठक के दौरान अधिकारियों को कोविड की रोकथाम के साथ अपने संबंधित विभागों में लोकहित से जुड़े कार्यों को सुचारु ढंग से जारी रखने के दिशा-निर्देश दिए।

इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण कार्य को प्रगति के साथ आगे बढ़ाया जाए। सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक मेडिकल उपकरण क्रियाशील अवस्था में रहने चाहिए। अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का समुचित रख-रखाव हो, जिससे तत्काल उनका इस्तेमाल हो सके। संबंधित अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉक रजिस्टर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की एंट्री भी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 02 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर की जा चुकी हैं। प्रदेश की बड़ी जनसंख्या को देखते हुए वैक्सीनेशन की कार्यवाही को और बड़े पैमाने पर चलाने की जरूरत है। आवश्यकता होने पर वैक्सीनेशन का कार्य 02 शिफ्ट में भी कराया जाए। वैक्सीनेटर के रूप में कार्य करने के लिए नर्सिंग के द्वितीय, तृतीय तथा अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों तथा पैरामेडिकल के द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का प्रशिक्षण कराया जाए।

बता दें कि यूपी में कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के महज 700 नए मामले आये हैं। पिछले 24 घंटे में 2860 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया जबकि एक्टिव केस भी घटकर 15681 हो गए। इसके अलावा रिकवरी रेट बढ़कर 97.8 पहुंच गया है।

बता दें कि प्रदेश के 72 जिले अब कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो चुके हैं। अब सिर्फ तीन जिलों मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में 600 से ज्यादा एक्टिव मामले रह गए हैं, जहां कोरोना कर्फ्यू लागू है। प्रदेश के किसी जिले में 100 से अधिक केस नहीं आए। दो जिलों में कोई नाया मामला नहीं आया जबकि 45 जिलों में सिंगल डिजिट में केस आए हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH