Top NewsUttar Pradesh

कोरोना टेस्टिंग के मामले में यूपी ने सबको पीछे छोड़ा, WHO के मानक से 10 गुना ज्यादा हो रहे टेस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना काबू में आ गया है। अगर जनता ने सरकार का साथ दिया और कोरोना गाइडलाइन्स का पालन किया तो जल्द ही प्रदेश से कोरोना का खात्मा हो जाएगा। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 642 मामले सामने आए हैं। राज्‍य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्‍या 12243 रह गई है। इस दौरान 3.06 लाख टेस्‍ट भी किए गए हैं।

बता दें कि कोरोना टेस्टिंग के मामले में यूपी रोज़ नए रिकार्ड बना रहा है। अब तक प्रदेश में पांच करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। देश के किसी भी राज्य में अब तक इतने कोरोना टेस्ट नहीं किए गए हैं। यूपी में औसतन तीन लाख कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं जो डब्ल्यूएचओ के तय मानक से 10 गुना हैं। डब्ल्यूएचओ ने प्रतिदिन 32 हजार कोविड टेस्टिंग का मानक तय किया है।

बता दें कि डब्लूएचओ इसके पहले भी योगी सरकार की तारीफ़ कर चुका है। डब्लूएचओ ने योगी आदित्यनाथ सरकार के ट्रेस, टेस्ट तथा ट्रीट के फार्मूला पर काम करने के प्रयास की तारीफ की थी। डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने गांव में भी जाकर घर-घर लोगों का परीक्षण किया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना पर काबू पाने के लिए सीएम योगी अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं। इतना ही नहीं वो खुद भी एक के बाद एक तमाम जिलों के दौरे कर वहां की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सीएम योगी की इसी मुस्तैदी का असर है कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH