NationalTop NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने दिल्ली में की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात, शुक्रवार को पीएम मोदी से मिलेंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अचानक दिल्ली पहुंचे। सीएम योगी ने आज शाम चार बजे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। अमित शाह से मिलने के बाद शुक्रवार को उनका सुबह 11 पीएम मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। सीएम योगी दिन में 2:30 बजे लखनऊ से रवाना होकर 3:30 बजे स्टेट प्लेन से नई दिल्ली पहुंचे।

बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी आलाकमान ने यूपी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ने का फैसला लिया गया है। सीएम योगी की छवि बीजेपी में हिंदुत्व के प्रतीक नेता के तौर पर है। सीएम रहते उन्होंने लव जिहाद और गोहत्या विरोधी समेत तमाम ऐसे कानून बनवाए जिससे उनकी हिंदूवादी छवि को बढ़ावा मिला। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की। मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का उदाहरण सबके सामने है।

पिछले चार साल में योगी आदित्यनाथ की मुख्यमंत्री के रूप में लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। उनके सामने चार साल में दूसरे तमाम नेता पिछड़ चुके हैं। कोरोनाकाल में भी सीएम योगी का काम काबिलेतारीफ रहा। वो खुद भी कोरोना ग्रसित हो गए लेकिन इसके बावजूद वो लगातार वर्चुअल माध्यम से बैठकें करते रहे और अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश भी दिए।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए अब तक प्रदेश के 40 से अधिक जिलों का स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं। इसके अलावा वह अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में कोरोना के खात्मे के लिए थ्री टी के फ़ार्मूले पर काम कर रही है। थ्री टी यानी टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट। ये सीएम योगी की थ्री टी नीति का ही असर है कि प्रदेश में कोरोना अब खत्म होने की कगार पर है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH