लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले। नड्डा से मुलाकात करने के लिए योगी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उनके आवास पर पहुंचे थे। जेपी नड्डा से मुलाकात करने की जानकारी खुद सीएम योगी के ट्विटर हैंडल से दी गई।
“आज आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपनी व्यस्त दिनचर्या से मुझे समय प्रदान करने के लिए आदरणीय अध्यक्ष जी का कोटिशः आभार।”
जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद सीएम योगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे। बता दें कि योगी आदित्यनाथ का आज दिल्ली में दूसरा दिन है। गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।