लखनऊ। ये सीएम योगी टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट नीति का ही असर है कि यूपी में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। यूपी के सात जिले अब ऐसे हैं जहां पर एक भी नया संक्रमित केस नहीं मिला है। 45 जिलों में नए मामलों की संख्या 10 से कम हैं। केवल 23 जिलों में 10 या इससे अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।
वहीं, नए मामलों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के महज 524 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1757 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 98.1 प्रतिशत हो गया है। अब तक कुल 5.30 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।
बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी दी है। हालांकि नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लाकडाउन का अभी भी सबको पालन करना होगा। इस बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार आशंका जाहिर की जा रही है। इसे लेकर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा कि तीसरी वेव को ध्यान में रखकर हम तैयारी कर रहे हैं।