मुंबई। टाटा ने कोरोना को देखते हुए अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि जब तक भारत में कोरोना है तब तक हम अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देंगे। यानी कि कोरोना के रहने तक हमारे कर्मचारी आराम से घर पर रहते हुए काम कर सकते हैं।
टीसीएस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भले ही मौजूदा स्थिति में काम करने का एक नया हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया हो, लेकिन महामारी समाप्त होने पर टीसीएस भविष्य में अपने कर्मचारियों से कार्यालय आ कर काम करने के लिए कहेगी।
टीसीएस की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं यह नहीं कहना चाहता हूं की लोगों को एक दूसरे से मिलने की जरूरत है, बल्कि यह एक सामाजिक आवश्यकता है। महामारी के खत्म होने के बाद, बदलाव आएगा, लोगों को काम पर जाने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा, ”वर्तमान में महामारी के कारण कंपनी के 97 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। काम करने का यह नया तरीका अब सामान्य है। हमारा मानना है कि भविष्य में बड़ी संख्या में लोग घर से काम करेंगे और कभी-कभी कार्यालय भी आया करेंगे। यह काम करने का नया तरीका होगा।