Uttar Pradeshलखनऊ

यूपी में पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए वैट व सेस की दर अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम: सुरेश कुमार खन्ना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर नारेबाजी और धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पलटवार करते हुए कहा है कि श्आईना जब भी उठाया करो, पहले देखा करो, फिर दिखाया करो। वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ जिन लोगों द्वारा सभी प्रमुख शहरों एवं कस्बों में पेट्रोल पंप पर महंगाई के खिलाफ नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्हें यह देखना चाहिए की अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए वैट व सेस की दर सबसे कम है। उन्होंने कहा कि बिना तथ्यों को समझे इस तरह दैनिक जीवन की सामान्य गतिविधियों को अवरुद्ध करना किसी भी दृष्टि से न्याय संगत नहीं है।

सुरेश खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर कर की दर18.74 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल पर 12.44 रुपए प्रति लीटर है, जबकि अन्य राज्यों जैसे राजस्थान में पेट्रोल पर राज्य कर 27.93 व डीजल पर राज्य कर 19.15 रुपए प्रति लीटर, आंध्र प्रदेश में पेट्रोल पर 26.67 व डीजल पर 15.85 रुपए प्रति लीटर, उड़ीसा में पेट्रोल पर 22.27 रुपए प्रति लीटर व डीजल पर 19.88 रुपए प्रति लीटर व तमिलनाडु में पेट्रोल पर 23.40 रुपये प्रति लीटर राज्य कर है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार महाराष्ट्र में पेट्रोल पर राज्य कर 28.12 व डीजल पर 16.94 रुपए प्रति लीटर, छत्तीसगढ़ में डीजल पर 17.84 रुपए प्रति लीटर, जबकि तेलंगाना में पेट्रोल पर 24.70 रुपए प्रति लीटर तथा झारखंड में डीजल पर 15.70 रुपए प्रति लीटर राज्य कर के रूप में लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में पेट्रोल पर 21.02 रू0 तथा डीजल पर 14.58 रुपए प्रति लीटर जबकि पंजाब में पेट्रोल पर 22.45 रू0 व डीजल पर 12.88 रुपए प्रति लीटर तथा दिल्ली में पेट्रोल पर 21.88 रुपए प्रति लीटर राज्य कर के रूप में वसूल किया जा रहा है।

वित्त मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल का उपभोक्ता मूल्य 92.09 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल का मूल्य 86.11 रुपए प्रति लीटर है। वहीं दूसरे राज्यों राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 101.36 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 94.55 रुपए प्रति लीटर, आंध्र प्रदेश में पेट्रोल 100.27 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 94.57 रुपए प्रति लीटर तथा उड़ीसा में पेट्रोल की कीमत 95.55 तथा व डीजल 93.40 रुपए प्रति लीटर है। तमिलनाडु में जहां पेट्रोल की कीमत 96.28 रुपए प्रति लीटर है वही महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 101.04 रुपए प्रति लीटर व डीजल 93.04 रुपए प्रति लीटर है । इसी प्रकार तेलंगाना में पेट्रोल की कीमत 98.55 रुपए प्रति लीटर व छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमत 92.73 रुपए प्रति लीटर, झारखंड में डीजल की कीमत 90.59 रुपए प्रति लीटर है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत 94.81 रुपए प्रति लीटर व डीजल 88.56 रुपए प्रति लीटर तथा दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.82 रुपए प्रति लीटर व पंजाब में डीजल की कीमत 87.72 रुपए प्रति लीटर है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH