BusinessGadgetsScience & Tech.

किआ की इलेक्ट्रिक व्हीकल बुक करने पर मिलेगी एप्पल वाच, 5 मिनट के चार्ज पर करेगी 112 km का सफर

कोरिया की कार मेकर कंपनी किआ ने हाल ही में इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV6 को लांच किया जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। कार का पहला लॉट लांच होने के कुछ ही घंटों में बिक गया। किआ ने हाल ही में अमेरिका में अपनी EV6 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग शुरू की थी। पहली सेल में इलेक्ट्रिक कार की 1500 यूनिट्स मात्र कुछ ही समय में बुक हो गई। यह गाडी सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर पूरे 112 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

किआ ने ग्राहकों का EV6 की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए इसके साथ खास ऑफर्स रखे थे। जिनमें एक ऐप्पल वॉच, घर के लिए कार का एक चार्जर और नेशनल चार्जिंग नेटवर्क के भीतर 1000 kWh क्रेडिट शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर ग्राहकों ने किआ EV6 इलेक्ट्रिक एसयूवी को बुक करते समय घर के लिए होम चार्जर को चुना, वहीं इसके बाद सबसे ज्यादा डिमांड ऐप्पल वॉच की रही है।

यह कंपनी की पहली फुली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर तैयार किया गया है। यह एसयूवी 400v और 800v चार्जिंग सपोर्ट करती है। किआ का दावा है कि अगर फास्ट चार्जर के जरिए EV6 को पांच मिनट चार्ज किया जाए तो यह 112 KM की रेंज दे देती है। जबकि सिर्फ 18 मिनट की चार्जिंग में 330 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा सकती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH