लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग एवं यूपी सरकार के सतत प्रयास से हमें इसमें सफलता मिली है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है, किन्तु अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए निरंतर आवश्यक सावधानी व सतर्कता बरते जाने की जरूरत है। प्रदेश सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट’ पॉलिसी को प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए। निगरानी समितियों द्वारा स्क्रीनिंग के साथ ही लक्षणयुक्त तथा संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने का कार्य चल रहा है। बच्चों में वायरल बुखार आदि के उपचार के लिए मेडिसिन किट तैयार की जा रही है। 15 जून, 2021 से निगरानी समितियों के जरिए इनका वितरण कराया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के विरुद्ध कोरोना वैक्सीन एक सुरक्षा कवच है। इसके दृष्टिगत वैक्सीनेशन की प्रक्रिया व्यवस्थित एवं सुचारु ढंग से संचालित रहनी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की उपलब्धता बनी रहे। वैक्सीनेटर्स की ट्रेनिंग का कार्य पूर्ण करा लिया जाए। वैक्सीनेशन सेंटर में अनिवार्य रूप से वेटिंग एरिया तथा ऑब्जर्वेशन एरिया की व्यवस्था हो, जिससे वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। आगामी जुलाई, 2021 माह में 10 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन प्रतिदिन लगाए जाने का लक्ष्य रखकर कार्ययोजना तैयार की जाए। इसके लिए पूरी प्लानिंग के साथ आवश्यक कोल्ड चेन, वैक्सीनेटर्स, वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था कर ली जाए।