नई दिल्ली। नागालैंड में लॉकडाउन 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। फिलहाल यहां 18 जून को लॉकडाउन ख़त्म हो रहा था लेकिन पॉजिटिविटी दर 5% से ज्यादा को देखते सरकार को ये फैसला लेने को मजबूर होना पड़ा है।
राज्य के सह-प्रवक्ता और सलाहकार महोनलुमो किकॉन ने कहा, “मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की अध्यक्षता में कोविड-19 पर समिति ने आज एक बैठक में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है।”
उन्होंने कहा, “राज्य में कोविड की स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन हम अभी भी जंगल से बाहर नहीं हैं। सकारात्मकता दर घट रही है, लेकिन इसे 5% से नीचे जाने की जरूरत है। साथ ही, हमें 50% से अधिक आबादी को टीका लगाने की आवश्यकता है।”
किकॉन ने कहा कि सरकार लोगों को हो रही असुविधा को स्वीकार करती है, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए हमें लॉकडाउन जारी रखना होगा।