International

अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को तोहफे में दिया ख़ास चश्मा, बढ़ सकते हैं दोनों देशों में संबंध

रूस को सबसे बड़ा दुश्‍मन मानने वाले अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के साथ जिनेवा में हुई ऐतिहासिक बैठक में कोई कठोरता नहीं दिखाई। पुतिन ने अपने बयान में बताया कि इस बातचीत के दौरान दोनों के बीच कोई कटुता नहीं थी। बाइडन और पुतिन की बातचीत के बाद दोनों ही देश अपने राजदूतों को एक दूसरे के यहां भेजने पर सहमत हो गए। इस मुलाकात के दौरान बाइडन ने पुतिन को एक खास चश्‍मा गिफ्ट किया जिससे अब दोनों देशों के बीच दोस्ती के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक खासतौर पर तैयार किया गया एविएटर सनग्‍लासेस का एक जोड़ा जो बाइडन ने रूसी राष्‍ट्रपति को गिफ्ट किया है। इस चश्‍मे को एक अमेरिकी कंपनी ने तैयार किया है जो अमेरिकी सेना और नाटो देशों को इसे सप्‍लाइ करती है। जो बाइडन ने क्रिस्‍टल की बनी बाइसन एक मूर्ति भी पुतिन को उपहार में दी। बाइसन अमेरिका का राष्‍ट्रीय पशु है।

माना जा रहा है कि नाटो के साथ जुड़े चश्‍मे को गिफ्ट करके बाइडन ने पुतिन को एक बड़ा संदेश दिया है। वह भी तब जब बाइडन ने इस शिखर बैठक से ठीक पहले ब्रसेल्‍स में नाटो देशों के साथ बैठक में हिस्‍सा लिया था। इस बैठक में बाइडन ने नाटो देशों के साथ सैन्‍य प्रतिबद्धता को दोहराया था और अपने सहयोगी देशों से अपील की थी कि वे रूस और चीन के खिलाफ अपनी तैयारी को और ज्‍यादा पुख्‍ता करें।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH