Top NewsUttar Pradesh

प्रदेश में अब तक 55.70 लाख मीट्रिक टन हुई गेहूँ खरीद, 1276442 किसानों को किया गया लाभान्वित

लखनऊ। रबी खरीद वर्ष 2020-21 के तहत प्रदेश में स्थापित 5678 गेहूँ क्रय केन्द्रों के माध्यम से, 1975 रूपये प्रति कुन्तल की निर्धारित दर से खरीद करते हुए, अब तक 5570149.61 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गयी है। इसके एवज में 1276442 किसानों को लाभान्वित करते हुए, उनके खातों में 9501.91 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है।

खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 9832.95 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हुई है। इस वर्ष खाद्य विभाग ने 14.59 लाख मी0टन, पी0सी0एफ0 ने 26.40 लाख मी0टन, यू0पी0पी0सी0यू0 ने 6.31 लाख मी0टन, यू0पी0एस0एस0 ने 4.32 लाख मी0टन, एस0एफ0सी0 ने 1.12 लाख मी0टन, मण्डी परिषद ने 1.55 लाख मी0टन तथा भारतीय खाद्य निगम ने 1.39 लाख मी0टन खरीद की है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH