नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों के मामले अब धीरे-धीरे कम होने लगे है। दूसरी ओर जीवन भी पटरी पर लौटने लगा है। बीते मंगलवार को 50 हजार मामले दर्ज किये गये थे, जबकि उससे एक दिन पहले इससे भी कम मामले सामने आए थे। कानपुर के वैज्ञानिकों का दावा है कि पहली लहर में कोरोना के खत्म होने के बाद जनवरी में जैसी लापरवाही बरती गयी थी। अगर वैसा ही दूसरी लहर के बाद किया गया, तो सितंबर-अक्टूबर तक फिर से कोरोना वापस आ सकता है। इसलिए उन्होंने पहले से ही सावधानी बरतने की बात कहीं हैं।
क्या है सावधानियां?
वैज्ञानिकों का कहना है कि हमें हमेशा बाहर जाते समय मास्क लगाना जरूरी हैं। हमें मास्क पहनने में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें उचित शारीरिक दूरी भी बनाकर रखनी होगी और तीसरी लहर के आने से पहले हमें टीकाकरण करना होगा। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से निजात पा सकते है।