Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

यूपी में खात्मे की ओर कोरोना, 24 घंटों में आए महज 208 मामले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोरोना से जंग जीतने की ओर लगातार अग्रसर है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में महज 208 नए मामले आए हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में मार्च, 2020 में कोरोना महामारी ने अपना स्वरूप दिखाना प्रारंभ किया था। इसके उपरांत बचाव के लिए अनेक प्रयास हुए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में समय से लिए गए निर्णय के कारण भारत अन्य देश की तुलना में काफी सुरक्षित रहा। मार्च, 2021 के अंत से एक बार फिर कोरोना ने अपना रूप दिखाना प्रारंभ किया। उत्तर प्रदेश में हम लोगों ने अप्रैल, 2021 के प्रथम सप्ताह से ही कोरोना से बचाव के अनेक प्रयास प्रारंभ कर दिए थे।

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ उत्तर प्रदेश का मॉडल काफी सफल रहा है। हमने लॉकडाउन की जगह प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगाया। इस दौरान उद्योग, खेती-बाड़ी व आवश्यक सेवाएं जारी रहीं। कोरोना की चेन तोड़ने हेतु किए गए इंतजाम के सार्थक परिणाम मिले हैं। आज प्रदेश में मात्र 208 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रदेश में 3,600 एक्टिव केस रह गए हैं, लेकिन अब भी हमें सावधानी बरतनी होगी। जब तक कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता है, तब तक टेस्टिंग से नहीं भागेंगे और वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH