NationalTop Newsमुख्य समाचार

देश में आए डेल्टा प्लस वेरिएंट के 40 मामले, ज्यादातर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल में

credits: Google

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी भी जारी है। हांलाकि देश में कोरोना संक्रमितों के मामलों में गिरावट आई है। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की संभावना अभी भी बनी हुई है।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन करोड़ के पार जा चुका है और अबतक 29 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस का टीका लग चुका है। बीते 24 घंटों में कोरोना के नये 50,848 दैनिक मामले आए है और सक्रिय मामले 7 लाख से कम हो गए है।

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 40 नये मामले दर्ज किये गए है। इनमें से ज्यादातर मामले महराष्ट्र, मध्यप्रदेश, केरल और तमिलनाडु में दर्ज किए गए हैं।

केंद्र सरकार के मुताबिक डेल्टा+ वेरिएंट ऑफ कंसर्न है इसलिए राज्यों को सतर्क रहने की जरूरत है, साथ ही रोकथाम पर फोकस रखना पड़ेगा. इस वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश सरकार को चिट्ठी भी लिखी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH