Business

ईडी ने माल्या, नीरव मोदी और चोकसी से वसूले 18 हजार करोड़ रुपये, बैंकों को लौटाए पैसे

नई दिल्ली। देश में बैंकों से धोखाधड़ी के आरोप में माल्या, नीरव मोदी और चोकसी ने 22586.83 करोड़ रुपये का नुकसान करा था। सीबीआई की एफआईआर के अनुसार ईडी ने तुरंत कारवाई कर देश-विदेश में हुए लेनदेन और संपत्ति का पता लगाया।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की करीब 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. ईडी ने इनमें से 9371.17 करोड़ रुपये की संपत्ति सरकार और सरकारी बैंकों को सौंप दी है।

इन तीनों ने अपनी कंपनियों के जरिए बैंकों से धोखाधड़ी की और इससे बैंकों को 22,586.83 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। ईडी ने ये भी कहा कि उसने 80 प्रतिशत के करीब भरपाई कर ली है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH