Entertainment

कृष के 15 साल पूरे होने पर ऋतिक ने दी कृष 4 की खुशखबरी

credits: Google

ऋतिक रोशन की फ़िल्म कृष को 24 जून को 15 साल पूरे हो गये। फिल्म की 15th एनिवर्सरी पर ऋतिक ने अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज़ शेयर की। उन्होंने एक वीडियो के ज़रिये कृष 4 के रिलीज़ होने की अनाउंसमेंट कर डाली जिसको लेकर फैंस काफी खुश हुए। कृष के अगले पार्ट को लेकर काफ़ी वक़्त से ख़बरें आ रही थीं, मगर यह पहली बार है, जब ऋतिक ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है।

वीडियो में कृष और उसके नये मास्क की झलक दिखायी गयी है और अंत में लिखा आता है कृष के 15 साल। इसके साथ ऋतिक ने लिखा है- अतीत में जो होना था, हो चुका है। देखते हैं, भविष्य क्या लेकर आता है। कृष 23 जून 2006 में रिलीज़ हुई थी। यह ऋतिक की पहली साइंस फिक्शन फ़िल्म कोई मिल गया का सीक्वल थी। फ़िल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा, रेखा, नसीरुद्दीन शाह अहम किरदारों में थे।

ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ़िल्म कृष 4 को लेकर दर्शकों के बीच काफ़ी उत्सुकता है। हिंदी सिनेमा के इस पहले मुकम्मल सुपरहीरो को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। पहले ऐसी ख़बरें आयी थीं कि फ़िल्म की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन कुछ दिलचस्प ट्विस्ट कहानी में पिरोने वाले हैं। इनमें से एक कृष के पिता रोहित मेहरा की वापसी हो सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH