गाज़ीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हंटर अपराधियों के ऊपर लगातार चलता दिख रहा है। बुधवार को सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में राजस्व विभाग की एक टीम नगर के सैय्यदबाड़ा स्थित आफसा अंसारी के घर पहुंची। पुलिस टीम ने आईएस 191 के गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की सफेद रंग की ऑडी कार कुर्क कर ली। पुलिस प्रशासन के ताबड़तोड़ कारवाई के चलते अपराध जगत में हड़कंप मचा हुआ है।
सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया कि कुर्क की गई ऑडी कार मुख्तार अंसारी की बेनाम संपत्ति में शामिल है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन विकास कंस्ट्रक्शन के नाम पर है। इस कंपनी में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी मुख्तार अंसारी की है और बाकि 40 प्रतिशत उनके दोनों साले सरजील और सहजाद के नाम पर है।
कंपनी के नाम पर गाड़ी रजिस्टर होने के कारण ये मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति में शामिल होती है। कुर्की की कारवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई है। इस ऑडी कार की कीमत बज़ार में 31 लाख रूपय है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन मुख्तार की अन्य बेनाम संपतियों के बारे में पता लगा रही हैं।