Entertainment

सलमान के खिलाफ अब कुछ नहीं बोल पाएंगे KRK, कोर्ट ने लगाई रोक

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म का रिव्यू करके सुर्खियों में रहने वाले कमाल राशिद खान को कोर्ट ने लताड़ते हुए साफ शब्दों में कहा है कि अब वह सलमान खान या उनके बारे में कुछ भी नही बोल सकेगें। केआरके ने सलमान की फिल्म का निगेटिव रिव्यू करने के साथ ही उनके बारे में कई व्यक्तिगत आरोप भी लगाये थे। जिसके बाद सलमान खान की टीम ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस ठोक दिया था।

बुधवार को सलमान खान द्वारा केआरके के खिलाफ मानहानि के केस की सुनवाई थी। सलमान के वकील प्रदीप गांधी ने कोर्ट में कहा, ‘सभी पोस्ट बहुत ही अपमानजनक थे और फिल्म पर कमेंट करने पर कोई रोक नहीं है लेकिन व्यक्तिगत आरोप आधारहीन है।’ तो वहीं फिल्म समीक्षक के वकील मनोज गडकरी ने कोर्ट में बताया, ‘सलमान खान एक पब्लिक फिगर हैl इसके चलते वह क्रिटिसिज्म के दायरे में भी आते हैं और केआरके ने उनकी फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।’

मुकदमे में अंतरिम आदेश पारित करते हुए जज ने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति अपने नाम से जाना जाता है। उनके नाम की समाज के लिए कोई वैल्यू नहीं हो सकती लेकिन उस व्यक्ति के लिए यह सब कुछ होता हैl अच्छा नाम होना बहुत महत्वपूर्ण है।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH