NationalRegionalUttar Pradesh

आज फिर हुआ पेट्रोल डीजल की कीमतों में इज़ाफ़ा, जानिए आपके शहर में क्या चल रहा है तेल का भाव

credits: Google

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने 24 जून को पेट्रोल-डीजल के भाव फिर से बढ़ा दिए हैं। करीबन हर दिन हो रहे इजाफे के बाद ईंधन की कीमतों काफी ऊपर पहुंच गई हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 26 और 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस इजाफे के बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.76 रुपये और डीजल 88.30 रुपये पर पहुंच गया है।

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले एक महीने में क्रूड ऑयल का भाव करीब 12 फीसदी तक बढ़ गया है। 4 मई के बाद से लगातार हो रहे इजाफे के बाद पेट्रोल 7.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.57 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

इसके अलावा देश के कई शहरों में कीमतों 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं। जैसलमेर, गंगानगर, हैदराबाद, लेह, बंसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, ग्‍वालियर, गुंटुर, ककिनाडा, चिकमंगलुर, शिवमोग्‍गा, मुंबई, रत्‍नागिरी, औरंगाबाद और लेह भी शामिल है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH