Entertainment

3 इडियट्स के बाद मैं डिप्रेशन में चला गया था: मिर्ज़ापुर एक्टर अली फज़ल

वेब सीरीज मिर्ज़ापुर के कलाकार अली फज़ल को कौन नहीं जानता। लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं की उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 3 इडियट्स में एक छोटे से रोल से की थी। इस फिल्म के बाद अली फज़ल बहुत सी पिक्चरों और वेब सीरीज में देखे जा चुके हैं। इतना ही नहीं फज़ल ने हॉलीवुड की पिक्चरों में भी अपनी पकड़ बना राखी है। अली फज़ल फ़ास्ट एंड फ्यूरियस जैसी बड़ी फ्रैंचाइज़ी में भी काम कर चुके हैं।

हाल ही में पीपिंग मून के साथ इंटरव्यू में अली फजल ने बताया कि उस डिप्रेशन से निकल पाना एक चैलेंज था। फिल्म में उनके किरदार का नाम जॉय लोबो था जो कि एग्जाम की डेडलाइन मिस हो जाने के चलते डिप्रेशन में चला जाता है और फिर सुसाइड का कदम उठा लेता है। अली रियल लाइफ में भी तब कॉलेज स्टूडेंट थे और सेकेंड ईयर में पढ़ रहे थे।

अली ने बताया, ‘जानते हैं क्या हुआ था? अचानक से ऐसी खबरें आने लगीं कि कॉलेज के स्टूडेंट खुद को चोट पहुंचाने लगे हैं। मेरे पास न्यूज चैनलों के फोन आने लगे कि आपने ऐसा रोल किया है और अब लोग ऐसा ही कर रहे हैं। मैं उस समय बहुत टूटा हुआ महसूस कर रहा था।’ अली ने बताया कि उन्होंने डिप्रेशन से बाहर आने के लिए डॉक्टरों की भी मदद ली थी।

 

 

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH