नई दिल्ली। पूरी दुनिया में साइबर अटैक के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। हाल ही में अमेरिका की दो बड़ी कंपनियों के ऊपर साइबर अटैक हो चुके है। भारत में जितनी तेजी से बैकिंग सेवाए आनलाइन हो रही है। उससे अधिक तेजी से फ्राड के मामलें भी सामने आ रहे है, लेकिन जानकारी के आभाव के कारण सहीं समय पर इसकी शिकायत नही कर पाते हैं। आनलाइन फ्राड को रोकने और लोगों की कमाई बचाने के लिए होम मिनिस्ट्री और दिल्ली की साइबर सेल ने हाथ मिलाया है। होम मिनिस्ट्री और दिल्ली की साइबर सेल ने साथ मिलकर एक हेल्पलाइन नंबर 155260 लांच किया है। जिसपर सभी लोग जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
यदि आप किसी भी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होते हैं, तो तुरंत इस नंबर पर कॉल करें। 7 से 8 मिनट में आपके खाते से उड़ाए गए पैसे जिस आईडी से दूसरे खाते में ट्रांसफर हुई होगी हेल्पलाइन से उस बैंक या ई-साइट्स को अलर्ट मैसेज पहुंचेगा। फिर रकम होल्ड पर चली जाएगी।
ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ और दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के साथ 155260 पायलट प्रोजेक्ट पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था। लेकिन अब इसे पूरी तरह लॉन्च कर दिया गया है। इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन का ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसकी पहली यूजर दिल्ली बनी है। राजस्थान को भी जोड़ा गया है। इसके बाद सभी स्टेट यूजर्स बन जाएंगे। इस हेल्पलाइन के माध्यम से हम अब तक 21 लोगों के 3 लाख 13 हजार रुपये बचाए गए हैं।