मुंबई। इंडियन आइडल सीजन 12 के प्रतियोगी सवाई भट्ट के शो से बाहर हो जाने से हर कोई हैरान था। मोहम्मद दानिश, निहाल टौरो और सवाई भट्ट तीनों प्रतियोगी डेंजर जोन में थे। लेकिन कम वोट मिलने की वजह से सवाई भट्ट को सिंगिंग रियलिटी शो से बाहर होना पड़ा। उनके इविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया था।
सवाई भट्ट ने कहा है कि इंडियन आइडल एक बहुत बड़ा मंच है और आज इस मंच पर मुझे गाने का मौका मिला है। लोगों का सपना होता है यहां पर आने का। गाना किस तरह गाया जाता है और बहुत सारी चीजें सिखने को मिली यहां पर। ये मेरा सपना है और मैं इसे जरूर पूरा करूंगा।
बता दें कि जब सवाई भट्ट ऑडिशन देने आये थे। तब उन्होंने अपना परिचय दिया था कि वह राजस्थान के किसी गांव से ताल्लुक रखते है। सवाई ने बताया कि वो बहुत गरीब परिवार से है। उनके यहां कठपुतली का काम होता है, जो की अब ज्यादा चलता भी नही है।